यदि जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो,
अपने
तरीके
बदलो,
इरादे
नही!!
ज़िन्दगी
समझनी
है
तो पीछे देखो,
ज़िन्दगी
जीनी
है तो आगे देखो!
अगर चाहते हो
कि भगवान् मिले,
तो ऐसे कर्म करो जिससे
दुआ
मिले..!!
ज़िन्दगी
लम्बी
नहीं,
बड़ी
होनी चाहिए
ज़िन्दगी जिन्हें
ख़ुशी
नहीं देती,
उन्हें
तज़ुर्बे
ज़रूर देती है!
सपने के
सच होने की सम्भावना
ही आपके
जीवन को रोचक
बनाती है ..!
दुनिया की सबसे
भयानक नदी
भावना की है
जिसमे हम सब बह जाते है!
जिंदगी हमेशा एक मौका
तो देती है,
सरल शब्दों में उसे “
कल
” कहते है!
जुबान सुधर जाए तो,
जीवन को सुधरने में वक़्त नहीं लगता!!