हरकत बदल लें
बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा
तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे
पैर पकड़ता है
हमसे बात करना
ध्यान से वरना जाओगे तुम जान से
मुझे मत देखो हजारों में,
हम बिका नहीं करते बजारों में।
जो नहीं हो सकता
वही तो करना है
चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।
तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूँगा
तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है!
कुत्तों को मारने वाला,
शिकारी नहीं होता