पति ने पत्नी को सुहागरात पर
10,000 हजार रूपये
दिए
पत्नी घबराते हुए बोली की पुरे
खानदान को ही पेलोगे
या सिर्फ मुझे.😜😜
पत्नी :-
क्या मैं आपके
सपनो में आती हूँ?
पति :- नही।
पत्नी :- क्यों ?
पति :-
में हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।
🤣
पत्नी-
सुनो मेरा वो बैग उतर दो
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है।
पति – तो
जबान
से ट्राई कर ले।🤣
पत्नी: हमारे
लेडीज़ क्लब
में फ़ालतू चीज़ लाना जरुरी हैं!
पति: तो तुम क्या ले जा रही हो?
पत्नी:
आप को
🤣
को
पत्नी :-
आपने मुझ में क्या देख कर शादी की..?
पति:- कुछ नहीं बस बचपन से शौक था
बड़े पंगे
लेने का🤣
पत्नी- आप बहुत भोले हैं…
आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति- शुरुआत तो तुम्हारे
पापा
ने की ही थी।
पत्नी:
मुझे वचन दो कि मेरे मरने के बाद तुम
दूसरी शादी
नहीं करोगे?
पति: दूसरी? मैं तो सारी ज़िन्दगी किसी की
बारात में भी नहीं
जाऊँगा! 🤣🤣
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति- मैंने क्या किया अब? ?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं
इंतजार
थोड़े ही करती रहूंगी…!