क्या कोई चूहा क़ुतुब मीनार से ऊपर उछल सकता है? हाँ, क्योकि क़ुतुब मीनार नहीं उछल सकती!

इन कुत्तो को किसने बता दिया की अब 14 की जगह 1 ही सुई लगती है, अब साले काटते काम है और दौड़ाते ज़्यादा है

टीचर – बताओ हिलती हुई गाय को क्या कहते हैं? पप्पू – मैडम, मिल्कशेक देने वाली गाय

एक शेर खेत में दूसरे जानवरों को कैसे नमस्कार करता है? वो बोलता है की – “आपको खाकर प्रसन्नता हुई।”

चुहिया पेड़ पर चढ़ी तो बन्दर ने उससे पूछा ऊपर क्यों आयी हो? चुहिया– सेब खाने. बन्दर– लेकिन ये पेड़ तो आम का है. चुहिया– सेब मै साथ लायी हूँ!

शेर की शादी में कुत्ता पागलों की तरह  नचा शेर- तू क्यों पागल हुआ जा रहा है? शादी तो मेरी है। कुत्ता: शादी से पहले मैं भी शेर था।

"शेरों" की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे... जब कमाना शुरू किया जिंदगी "शेरू" की तरह हो गयी!

दो कुत्तों की लड़ाई... पहला कुत्ता- भौऊ भौऊ... दूसरा कुत्ता- same to you