Santa Banta’s legendary comic combo is back!
Jokes are the best way of time passing and have some relaxation. If you are having stress or any kind of issues and you want to divert your mind for a few minutes, then this is the best solution you can have!
We have delivered some super hilarious Double Meaning Jokes In Hindi and Santa Banta Jokes that you should not miss. For your pleasure, Statusbyzz present these hilarious Santa Banta non-veg jokes in Hindi for you.
Just get ready to witness some of the best jokes right now. So, let’s get started! Here comes the rofl express towards you!
Best Santa Banta Non Veg Jokes in Hindi
Are you ready to go ROFL with these hilarious Santa Banta non-veg jokes in Hindi? Let’s kill your boredom –
संता– मुझसे पंगा मत लेना मै शेर दा पुत्तर हूँ ,
बंता– यार संता एक बात तो बता, शेर घर आया था या तेरी अम्मा जंगल गई थी ?
संता – भाई bed मज़बूत बनाना मुझे मेरी बीवी के साथ सोना है
बंता (मिस्त्री) – टेंशन मत ले, ऐसा bed बनाऊगा की तू क्या पूरा मोहल्ला भी तेरी बीवी के साथ सो जाये तो भी नहीं टूटेगा

1 सुनार की 101 बेटियां थी,
किसी ने उसकी बीवी से पूछा – ये सब आपकी औलाद है?
सुनार की बीवी शरमाते हुए बोली – 100 सुनार की 1 लोहार की
सुहागरात पर लाइट चली गयी,
संता नौकर से – तू torch पकड़ के खड़ा हो,
नौकर लाइट पकड़ के खड़ा हो गया और संता करने लगा
करने के बाद संता ने बीवी से पूछा – मज़ा आया?
बीवी बोली – नहीं
संता नौकर से – टोर्च मैं पकड़ता हु, तू कर
नौकर ने किया तो बीवी बोली – अब मजा आया
संता ने नौकर को थप्पड़ मारा और बोला – देखा ऐसे पकड़ते है टोर्च
संता – सुबह जल्दी जगा देना, अगर न जागू तो हिला-हिला के जगा देना
बीवी – बस ये ही काम रह गया है मेरा, रात में भी हिला-हिला के जगाउ और सुबह भी
संता की बीवी (सुहागरात पे) – देखो जी मेरे पास मत आना
संता – अरे क्यों?
बीवी – मैंने मम्मी से वादा किया था की शादी के बाद ये गंदे काम छोड़ दूंगी

संता – पूरा अंदर गया?
लड़की – आउच… हाँ
संता – ज़्यादा टाइट तो नहीं है न?
लड़की – हाँ, थोड़ा थोड़ा
संता – औए छोटू, मैडम को आठ नंबर वाली sandal दे ज़रा
संता: यार अच्छी और बुरी लड़की में क्या फर्क है?
बंता: याद रखो, जो अच्छी होगी वो ख़ुशी देगी और जो बुरी होगी वो ख़ुशी-ख़ुशी देगी!
बंता: लड़कियों के यूरिन में लड़को के यूरिन से ज्यादा बदबू क्यों आती है!
संता: क्योंकि लड़कियों में लड़को की तरह नीचे दो फिनायल की गोलियां नहीं होती!
संता: गरीबी और मज़बूरी पता है क्या होती है?
बंता: नहीं पता!
संता: गरीबी वह है जब कोई लड़की 50 रुपये में अपना सब कुछ देने को
तैयार हो जाये और मज़बूरी वह कि लड़के की जेब में सिर्फ 40 रुपये ही हों!
संता करने के लिए call girl के पास गया
Call Girl : तुम मेरे साथ सोना चाहते हो..
संता : हाँ पर मेरी एक शर्त है..
Call Girl : क्या !!
संता: तुम बिलकुल मेरे बीवी की तरह करोगी ..
Call girl : वो कैसे ?
संता: बिलकुल Free में
एक एक्सीडेंट में संता का पिछवाड़ा फट जाता है,
वो हॉस्पिटल टाके डलवाने जाता है,
नर्स : कितना खुला छोड़ू…
संता : जितनी आप की खुली है …
नर्स: फिर तो और फडनी पड़ेगी …

संता और बंता रात को अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी पुलिसवालों ने रोकी!
संता और बंता ने गाड़ी का शीशा नीचे किया और पुलिस वाले को देखने लगे!
पुलिस – हम दो बलात्कारियों की तलाश कर रहे हैं!
संता और बंता ने तुरंत ही गाड़ी का शीशा ऊपर किया और आपस में कुछ गुफ्तगू करने लगे!
थोड़ी देर बाद संता ने शीशा नीचे किया और पुलिसवाले से कहा – जी हम दोनों तैयार है…हम अच्छे से बलात्कार कर लेंगे..!!:)
साली: जीजू 500 Rs दे दो अगले हफ्ते दे दूंगी
संता: 1000 लेले पर अभी दे
संता – यार ये लड़कियों के निप्पल्स के आस पास डॉट्स क्यों होते हैं ?
बंता – भईया ये हमारे अंधे भाइयो के लिए होते हैं। उनपर ब्रेल लिपि में लिखा होता हैं, कृपया यहाँ चूसे।
पत्नी (संता से) : आज की रात कुछ ऐसा करो कि बस पसीना आ जाए।
संता फैन ऑफ करके सो गया।
संता बिना शर्ट के बालकनी में खड़ा था
रास्ते में जाते किसीने बोला – वाह संता क्या चेस्ट है!
संता – अबे ये तो कुछ भी नहीं, अंदर आके तेरी भाभी का देख दिमाग ख़राब हो जाएगा!
वह आईं हम देखते रहे
वह मुस्कुराईं हम चुप रहे
वह बोलती रहीं हम खोए रहे
पर जब वो जाने लगीं
तो हम चिल्लाए मैम अटेंडेंस तो ले लो।
मुर्गी फर्म का मालिक नौकर से – सब मुर्गो को लाइन में लगाओ
नौकर – क्यों साहब?
मालिक – सब अंडे खली निकल रहे है, पता करना है कोण मुर्गा cond*m लगा रहा है

एक बार संता और बंता रज़ाई में सो रहे थे,
बंता – यार संता, पाद मार के रजाई गरम कर दे,
संता ने potty कर दी,
संता – ले गरम क्या पूरी आग ही लगा दी
In The End,
This was the list of best Santa Banta non-veg jokes in Hindi guys. Hope you liked it as much as we did. This was an effort from our side to bring a smile to your face and give you some relaxation from your hectic schedule!
If you enjoy these jokes, make sure to share them among your friends through WhatsApp, Facebook, etc. It will give us a great push! Use our comment section for any feedback or suggestion!
Thanks for reading!