Best Santa Banta Jokes In Hindi

Welcome to our collection of Santa Banta in Hindi Jokes. In this blog, we assure you of a full dose of entertainment and fun.

If you are bored of your monotonous life? Statusbyzz is here to make you feel delighted as we got a perfect collection of Santa Banta jokes in Hindi that can cheer you up.

After delivering some hilarious stuff like Santa Banta Hindi Jokes and Santa Banta Jokes In English, we are with super hilarious Santa Banta Hindi jokes.

These Santa Banta Jokes will not only brighten you up, but will also provide you with a terrific dose of humour that you will remember for a long time! We assure you that today, you’ll leave this website with a never-ending smile!

So just sit, relax and start scrolling through this laughter ride!

List of Funny Santa Banta Jokes In Hindi

Let’s get started on this awesome journey of Santa Banta Hindi jokes right here –

संता :- मेरी बीवी भी ना कितना अच्छा मज़ाक करती है यार सुन।
बंता :- कैसे ?
संता :- बता कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रखा और पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।

Hindi Jokes - 1

संता ने एक बार शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला :- साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तेरी सैलेरी हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आता।
संता बोला :- अच्छा, अगर आपकी बेटी इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी तो अब रहने ही दो।


टीचर – अच्छा बताओ किस किस के घर में शौचालय बना है?
संता को छोड़ कर सब ने हाथ उठाया
टीचर – संता तुम्हारे घर में शौचालय नहीं बना?
संता – नहीं सर, हमारे घर में तो दाल चावल बने है!


संता और बंता शादी में गये।
संता ने खाने की प्लेट में टीशु (Tissue) पेपर देखा।
संता को टीशु पेपर खाने की चीज लगी और वो उसे खाने लगा।
संता को टीशु पेपर खाते देख बंता बोला – अबे यार ये मत खा, साला फीका हैं

Hindi Jokes - 2

संता ने बंता से पूछा –
यार कविता और निबंध इन दोनों में क्या अंतर होता हैं?
संता की बात सुनकर बंता बोला –
जो शब्द प्रेमिका अपने मुँह से निकाले, वह कविता के समान होते हैं।
और जो शब्द पत्नी अपने मुँह से निकाले, वह निबंध के समान होते हैं


संता ने पूछा बंता से:- बंता भईया जिसे सुनाई नहीं देता, उसे क्या बोलते हैं ?
बंता बोला :- जब उसे सुनाई ही नहीं देता तो कुछ भी कह लो भईया


संता – कल रातभर मुझे नींद नहीं आई यार,
बंता – क्यों?
संता – कल रातभर मैंने अपने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

Santa Banta Jokes - 2

संता अपने मित्र को समझा रहा था –
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव (देवता) कहते हैं…
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव (शिव) कहते हैं…
और जो अपना गुस्सा पीते हैं, उन महापुरुष को ‘पतिदेव’ कहते हैं!


संता: एक बात बता यार, ये I Am Going का मतलब क्या होता है?
बंता: मैं जा रहा हूं।
संता: ऐसे कैसे जाओगे, मैं अब तक 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताओ फिर चले जाना|


बंता: सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बंता का बेटा: आसान है, एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना…. कि हिम्मत है तो पास करके दिखा|

Santa Banta Jokes - 3

संता (पेट्रॉल पंप वाले से) : भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल देना…
पेट्रोल पंप वाला : इतना पेट्रॉल डलवाकर कहां जाना है भाई ?
संता : अरे जाना कहीं नहीं है, हम तो बस ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं


संता :- तुम बिना ऑपरेशन कराए ही हॉस्पिटल से भाग गए, क्यों ?
बंता :- नर्स बार बार बोल रही थी कि डरो मत, कुछ नहीं होगा, हिम्मत रखो.. ये बस एक छोटा सा ऑपरेशन ही है!
संता :- हाँ तो इसमें डरने की कौन सी बात है ? नर्स तो तुम्हे हिम्मत दे रही थी!
बंता :- अबे साले, वो मुझे नहीं डॉक्टर से बोल रही थी


संता – भाई तू आज कल स्कूल क्यों नहीं जात?
बंता – अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझे मार मार के भगा देते हैं
संता – ऐसा क्यों भाई ? कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला


संता डॉक्टर से: जब भी मुझे नींद आती है, तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते दिखते हैं ।
डॉक्टर: कोई दिक्कत नहीं, ये गोली लो, रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता: ठीक है, कल से खाऊंगा, आज तो उनका फाइनल हैं


टीचर :- चलो बंता तुम ये बताओ की लडकिया दुपट्टा क्यों ओढ़ती है?
बंता :- विज्ञान के कारण।
टीचर :-
वो कैसे ?
बंता :-
सर विज्ञान के हिसाब से, खाने पीने की चीजो को हमेसा ढककर रखना चाहिए।|

Santa Banta Jokes - 1

संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया यार
बंता : फिर ?
संता : फिर क्या आगे जाके उस बिल्ली को कार ने उड़ा दिया! ..हमसे पंगा लेने चली था


संता ने बंता को मैसेज भेजा – “भेजने वाला महान और पढ़ने वाला गधा”
बंता गुस्से में वापिस मैसेज भेजता है: नहीं बे, भेजने वाला गधा और पढ़ने वाला महान!!

Santa Banta Jokes - 4

संता अपनी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही वाला था कि,
गर्लफ्रेन्ड ने उसे रोक दिया और कहा – नहीं, नहीं, ये सब चीज़े शादी के पहले नहीं
जोश में होश खोया संता तुरंत बोला पड़ा – ओये सोणिये, मैं तो शादीशुदा ही हुँ, तू क्यों टेंशन ले रही है


More Santa Banta Jokes In Hindi For You

जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो……
संता उठा: मैं बहुत परेशान हूँ, मेरी तो औरत भी ले लो, चलेगा!


संता और बंता दोनों सगे भाई एक ही कक्षा में पढ़ते थे।
अध्यापिका: अरे तुम दोनों ने अपने पिता जी का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है ?
संता: मैडम ताकि आपको ऐसा ना लगे की नक़ल मारी है

Santa Banta Jokes - 5

संता – जो कोई भी मेरी इच्छा पूरी करेगा मैं उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – चल बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 5 लाख रुपये चाहिए


एक बार संता माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया,
इंटरव्यूकर्ताः चलो Java के चार version बताओ
संताः मर जावा, लुट जावा, मिट जावा,और सद्दके जावा ।
इंटरव्यूकर्ताः अरे शबाश, उठो अब सीधा घर जावा ।


संता: आज इतनी ठंड क्यों हो गयी है?
बंता: आज सूरज नही निकला ना इसलिए
संता: सूरज क्यों नही निकला आज?
बंता: उसकी मम्मी ने निकलने नही दिया, बोली कि इतनी ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में, फालतू आवारागर्दी करेगा।

Hindi Chutkule - 1

मारूती 800 की निलामी हो रही थी
बोली लगी 15 लाख, 20 लाख, 40 लाख
संता – इस खटारा मे ऐसा क्या है ?.
मालिक – इसके 23 बार एक्सिडेन्ट हुए है, लेकिन हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है
संता – इसकी माँ की आँख…. 1 करोड… !!


संता – बंता अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो तुम क्या करते हो?
बंता – तो मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता – अच्छा अगर फिर भी गर्मी लगती है तब क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर को चालू कर लेता हूं!


संता का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
वह उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
संता फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
वह रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!

Hindi Chutkule - 3

संता ने नया फोन लिया तो ये देखकर
बंता बोला: वाह, नया फोन! कब खरीदा?
संता : नया नहीं है यार, गर्लफ्रेंड का है!
बंता : तो गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया तू?
संता : अबे रोज बोलती थी, तुम मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!


किसी दीवार पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा था “यहां पर कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता वहां सुसु किया और फिर गर्व से हंस कर बोला:
‘हम्म इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने किया और नाम आएगा कुत्ते का.’


टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो अपनी हमेशा टीचर को मां समान समझो….
संता: लेकिन मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब हो जाएगा

Hindi Chutkule - 2

In Conclusion,

So, these were our picks of Santa Banta Jokes in Hindi for today. If you liked our blog, do share it with your friends and family on Facebook, WhatsApp, or Instagram.

We hope you enjoyed these jokes and they could relieve you of some stress. If you have any kind of feedback or suggestion, you can use our comment section for that.

Thanks for reading!

Leave a Comment