29 Friendship Day Quotes In Hindi To Celebrate Your Friendship

The celebration of Friendship Day is here! Have you planned your day with your friends to make it a memorable one? Well, you should if you haven’t! And to make this day even more special, we’ve compiled a list of Friendship Day Quotes in Hindi for you.

Friendship Day is the time of year when friends from all around the world come together to celebrate the beautiful relationship of friendship! They pledge to be together in good and bad times and to never leave each other’s side.

For those of you who don’t know, friendship day started way back in 1930s as a marketing strategy through hallmark cards, whose founder was Joyce Hall. And then, it became so popular that it was declared a national holiday by US Congress in 1935.

In India, every year, Friendship Day is celebrated on the first Sunday of August. This year, the date is 7th August, while International Friendship Day is celebrated internationally on 30th July.

Enough with the data, let’s hop on to the real deal! To make this Friendship Day more special for your friends, here are some Friendship Day Quotes in Hindi that will help you show your love and passion for friendship to your buddies across borders.

Best Friendship Day Quotes In Hindi That You Can Share Right Now

For you and your loved ones, here are the best picks of Friendship Day Quotes in Hindi in 2022. So here we go –

दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं !

Whats-App-Image-2022-07-05-at-9-13-16-PM-6

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है 
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।


ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो


आओ फिर से वही शरारतें दोहराए
हसे गाये संग संग और खुशियां मनाएं

Friendship day quotes

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।


करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, 
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।


हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है…Happy Friendship Day

Whats-App-Image-2022-07-05-at-9-13-18-PM

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, वो अफसाना मौत तक याद रहता है।


सच्ची दोस्ती से ज्यादा कीमती चीज इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
Happy Friendship Day mere bhai!


आपकी दोस्ती हमारे सुरूर का साज है…आपकी दोस्ती पे हमे नाज़ है…
चाहे कुछ भी हो जाये हमारे दोस्ती कल भी ऐसी ही रहेगी जैसे आज है!
HAPPY FRIENDSHIP DAY

Friendship day quotes in hindi 5

लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्त दिल पर सवार हो जाए. 
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए.


वो ज़माना भी तुम्हें याद है तुम कहते थे
दोस्त दुनिया में नहीं “दाग” से बेहतर अपना
HAPPY FRIENDSHIP DAY


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, 
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सांस तक।

Friendship day quotes in hindi 4

दोस्त तो सितारों जैसे होते है भले ही हम उन्हें न देख पाए पर
हमारे साथ सदा रहते है….हैप्पी फ्रेंडशिप डे


वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं हैप्पी फ्रेंडशिप डे!


फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए, उनसे मिलकर दिल की बातें बताइए
कुछ उनकी सुनिए और कुछ अपनी भी सुनाइए, मिलकर खटास को मिटाइए

Friendship-Day-Quotes

दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो कि
जो सिर्फ अलफ़ाज़ ही नहीं ख़ामोशी भी समझ जाये…हैप्पी फ्रेंडशिप डे

More Friendship Day Quotes in Hindi

Wait the list is not over yet, here are some more Friendship Day Quotes in Hindi that you can enjoy and share with your friends!

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं
लेकिन गलती होने पर समझाकर साथ निभाने वाले बहुत काम होते हैं।

Friendship day quotes in hindi 3

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।


दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.


आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे


स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

Friendship day quotes in hindi 2

मित्रता में कभी न आए आंच, रखना इतना ध्यान
जब मित्रता टूट जाए तो फौरन करना कुछ मिलान!


मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|


दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद किसी के दोस्त बन जाओ।

Whats-App-Image-2022-07-05-at-9-13-16-PM-5

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे


करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..।

Whats-App-Image-2022-07-05-at-9-13-16-PM-2

More From Statusbyzz
Motivational Quotes for Success
Motivational Quotes for Students
Positive Good Morning Quotes
Motivational APJ Abdul Kalam Quotes

Wrapping It Up

So that’s it guys, the world is a better place because of friends. We sincerely hope you enjoyed our Friendship Day Quotes in Hindi. These quotes are a great way to show your love and feelings to your friends.

If you truly enjoyed reading it, then please share this blog with your buddies and let them enjoy it too! Trust me, they will thank you later. And do let us know in the comments below if you have a good friendship day quote.

For any other feedback, you may also use our comment area. Thank you for reading, and don’t forget to share!

Leave a Comment