Hello folks! Statusbyzz is back and this time, we bring to you these 29 hilarious double meaning jokes in Hindi that will make you go rofl!
We have always provided you with the best of Santa Banta Non Veg Jokes in Hindi in the past. These double meaning jokes are the perfect continuation of this trend. So, let’s start the ride of hilarious jokes right now!
Double meaning jokes or popularly known as non-veg jokes are very popular among youth because of the creativity that these jokes have. Trust me, there are no jokes funnier than double meaning jokes in Hindi.
Related – Non Veg Shayari in Hindi
Apart from this blog, if you want more of non veg jokes, here is the best option –
Whether you are stressed out of work or studies, these jokes will surely be a stress-buster. So, bookmark our website because we have a lot of good stuff for you.
29 Best Double Meaning Jokes In Hindi
Are you ready to go ROFL? Well, these double meaning jokes will make you laugh untill your stomach hurts! Here we go –
कैमिस्ट्री की कक्षा में टीचर ने पिंकी से पूछा Nitrate क्या है ??
पिंकी – sir, आप भी ना, अब आप पूछ हि रहे हो तो 2000 रुपए प्रति नाइट के

लड़का :आज जो मैंने किया है उससे तुम्हारा सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा
लड़की :अब और चौड़ा नहीं करना,पहले ही 32 का 36 हुआ है तेरे कारण
मिट्टू – पूरा अन्दर गया ?
लड़की – हां!
मिट्टू – ज्यादा टाईट तो नहीं है?
लड़की – हां, थोड़ा सा
मिट्टू – बहनजी को, 7 नंबर के जूते बता
गर्लफ्रेंड :ऐसा क्या देखा की सबके सामने तुमने प्रोपोज़ कर दिया ?
बॉयफ्रेंड :कल तुम्हारा कुल्फी चूसना देख के प्यार हो गया।

बाप : बेटा जब हम जवान थे 10 रु में जी भर के दुध पिया करते थे.
बेटा : पापा मजे थे आपके आजकल तो 300 रु. मे कोई दबाने भी नहीं देती. दे थप्पड़..पे थप्पड़
औरत गुस्से में बोली – बाबा जी मेरे 1000 रुपये वापस करो
बाबा – क्यों?
औरत – तुमने कहा था मेरे बेटे को शनि का दोष है जिसकी वजह से वो हर बार फ़ैल होता है
बाबा – हां बेटी, मैंने सही कहा था
औरत – लेकिन मैंने हर शनिवार व्रत रखा और तेल भी चढ़ाया लेकिन अभी भी वो फ़ैल हो रहा है
बाबा – बेटा मैंने कहा था “सनी” का दोष है
उसने उतारी साड़ी , फिर आयी पेटीकोट की बारी , ब्लाउज तो पहले ही दिया था उतार …!!!
ज़ायदा excited मत हो यार , यह था कपड़े सूखने का तार!!

बीवी: तलाक के बाद लड़का मेरे साथ रहेगा।
पति: नहीं मेरे साथ रहेगा।
बीवी: वाह रे वाह, मटका मेरा, दूध मेरा, थोड़ा सा दही क्या डाल दिया, पूरा पनीर तेरा!
मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं
एक भी कतरा शराब का
फिर क्यों बोलती हो धीरे से डालो
बालों में फूल गुलाब का
बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती हैं।।

अर्ज़ किया है, हर हिलती हुई झाड़ी मे भूत नही होता !
हो सकता है कोई उसमे अपनी मोहब्बत को ‘अन्जाम’ दे रहा हो
इट पे इट चढ़े तो दिवार बन जाता है,
लड़का लड़की पे चढ़े तो परिवार बन जाता है।
प्यार और गर्मी जब हद्द से बढ़ जाते है,
तब सबसे पहले कपडे ही उतरा करते है !!

टीचर – बच्चों हर बात के दो मतलब निकलते हैं
शीला – निकाल के दिखाइए सर
टीचर – बैठ जा बेटी तेरी इस बात के भी दो मतलब निकलते हैं
गर्लफ्रेंड: मैं अपनी ज़िन्दगी में कोई लम्बा हाथ मारना चाहती हूँ।
पप्पू: पगली तू सिर्फ हाथ मार, लम्बा तो अपने आप हो जायेगा।
एक सवाल मेरे दिमाग में बहुत दिनों से खुजली कर रहा था!
तो सोचा मैंने आज पूछ ही लू !
दिल्ली अगर दिल वालों की है तो लंडन किसका है

नाइ की पिटाई की वजह सिर्फ इतनी थी कि…
नाई की दुकान के उपर वाले घर पे लेडी ने साडी सुखाने डाली
नाई : भाभी जी, साडी उपर उठालो, मुझे बाल काटने है.
लेडी इन बस – आपका कुछ टच हो राह है।
आदमी – ओह, वो मेरी सैलरी है पॉकेट में।
लेडी – साले हरामी! तेरी सैलरी 5 मिनट में 3 गुना कैसे बढ़ गयी?
अध्यापक :इंटरनेट पे जो अश्लीललता है उसको आप किस प्रकार से देखते है
बकआलू :जी फुल HD में

देख के तेरी फ़टी सलवार
उठ गया मेरी छोटी तलवार
जब उस तलवार से मैंने किया वार
उससे निकली एक ऐसी धार
जिससे बना अपना परिवार
संता गोवा गया और 10 दिन तक बीवी का फ़ोन नहीं उठाया
पत्नी ने मोबाइल पे मैसेज भेजा –
“जो चीज़ तुम पैसे देकर खरीद रहे हो, में उसे
यहाँ पर दान भी कर सकती हु”
संता उसी रात को वापस आ गया
स्कूल टाइम की बातें
जब मैं स्कूल में पढ़ता था😛 तो अक्सर मैडम से यह कहता था
“मैडम यह हिला रहा है और मुझे लिखने में दिक्कत हो रही है!! “

20 मिनट की धुआंधार kissing के बाद,
गर्लफ्रेंड ने पानी की बोतल उठायी और बोली –
” ये जूठी तो नहीं है ना ? “
एक 80 साल के चचा ने अपनी बेगम से कहा –
” सोच रहा हु दूसरी शादी कर लू, 1960 का मॉडल बहुत चला लिया, अब लेटेस्ट वाला try करते है”
बेगम बोली – “खुद चलाएंगे या कोई ड्राइवर रखेंगे ?”
यदि सुहागरात को आप जुंग लड़ रहे हो,
और खून खराबा नहीं हो रहा
तो समझ जाना की मुल्क पहले से ही आज़ाद हो चुका है

एक मियां पोलिंग बूथ से बहार आये,
किसी ने पूछा – “डाल आये ?”
मियां – “कहाँ जनाब, “डालते” तो हमारे दादा-परदादा थे,
हम तो सिर्फ “दबा” कर आये है”
तुझे देख कर खड़ा होता है,
मेरी हसरतों का मीनार,
आ झुक ज़रा में डालूं,।
.
.
.
तेरे गले में फूलों का हार!
कमीनो कभी सीधा भी सोच लिया करो
पहली औरत – जबसे मेरे पति का accident हुआ है,
तब से वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा है!
दूसरी औरत – मुँह में लेके देखो शायद काम बन जाये,
पहली – हरा**दी, वो आदमी खड़ा नहीं हो पा रहा है !
पति – सुबह मुझे जल्दी जगा देना, अगर में ना जागु, तो हिला-हिला के जगा देना
पत्नी – बस यही काम रह गया है मेरा, रात में भी हिला-हिला के जगाऊँ और सुबह भी !

Disclaimer
This post contains affiliate links. If you make a purchase through the link, we may earn a little commission. Thanks!
Lastly,
Double meaning jokes in Hindi are always fun, entertaining, and interesting. This is why, we have brought these 29 awesome picks to cheer you up! We hope you enjoyed this collection of jokes that we have created for you.
If you liked the blog and found the jokes hilarious, share it with your friends through WhatsApp, Facebook, or Twitter. If you have any feedback, drop it in the comments section below.
Gratitude for reading!