Hello friends! Welcome to Statusbyzz and this time, we bring to you this funny Comedy Hindi Shayari collection.
Presenting to you the 30 amazing Hindi Shayari that will trickle you and your friends long after reading them.
If you like them, make sure to this collection with more and more people through WhatsApp, Facebook, or Instagram.
You Should Also Read – Funniest Non Veg Shayari
Let’s get started!
Comedy Hindi Shayari Collection Right Here –
अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!

इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!
तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो।
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
जिन्दगी बेहाल है, ना सुर है ना ताल है,
मैसेज बॉक्स कंगाल है,
क्या आपकी एसएमएस फैक्टरी में हड़ताल है,
यार कुछ तो भेजो प्लीज…
ये मेरी मोबाइल की जिन्दगी का सवाल है!!

लोग कहते हैं प्यार एक ऐसी बीमारी है जिसकी कोई दवा नहीं होती…
हम कहते हैं बेवफाई एक ऐसी दवा है जिससे ये बीमारी दोबारा नहीं होती!!
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया, क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!

हंसी के लिए गम कुर्बान, ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान, दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो, साला दोस्त भी कुर्बान।
जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो,
और उधर उनके हाथ पीले हो गए..!!
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया..!!
चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना..!!

रख ले 2-4 बोतल कफ़न में,
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे..!!
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है,
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है..!!
हम दिल फेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें..!!
शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई,
अब ताज बनाना है पर मुमताज मरती नहीं..!!

Best Funny Comedy Hindi Shayari
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंख मारने से नहीं चुकती,
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है..!!
शाम होते ही ये दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बन्दर आस-पास होता है..!!
हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतने झूठ बोलने के बाद..!!
आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब,
कि आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब
जब माँ ने कहा बेटा खाली बैठा है जा मटर ही छील ले..!!

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान,
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम,
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान..!!
वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते,
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली..!!
लोग रोज नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये,
पर कोई सूई भी नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये…!!
किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाड़ु पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी..!!

प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है,
कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है..!!
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए..!!
मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड़ गया..!!
आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता,
अगर औरतें इतने सवाल न करती..!!

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में..!!
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना..!!
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़ दूंगा,
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा।
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे..!!
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो..!!

Conclusion!
So, this was our collection of the best Funny Comedy Hindi Shayari for you. We sincerely hope you liked it.
If you found them funny, share on your WhatsApp, Facebook, or Pinterest and let your friends enjoy this amazing content as well!
If you have any suggestions or feedback to give, please comment down below, we would love to hear you out.
Thanks for reading!