Hello folks, this time around, we bring to you our exclusive collection of Hindi Mohabbat Shayari.
These amazing Hindi Shayari for Mohabbat is the best way of expressing your love and feelings. You can even share them with your friends and your loved ones to see their reactions.
True love needs to be defined and these Hindi Mohabbat Shayari are the best way of doing so. If you have fallen in love in your life before, you will relate to these Shayari that we bring to you today!
Before we proceed ahead you should also check out our superb collection of Two Lines Hindi Shayari and Hindi Romantic Shayari
So, let’s get started!
25+ Best Hindi Mohabbat Shayari
बस रिश्ता ही तो टूटा है
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
जो भी चख ले मर मर के जीता हें
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।

किसी के प्यार को पा लेना ही,
मोहब्बत नहीं होती है,
किसी के दूर रहने पर उसको ,
पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है।
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो।

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने
तेरे ही मंदिर में, तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए.
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
की दुनिया भूल बैठेंगे हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा।
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले,अगली बार भूल जाएँगे।

कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे
अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थें, आशिक़ बनाया आपने।
एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं,
बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ,
सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ,
और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ।

More Hindi Mohabbat Shayari
Wait! Our Hindi Mohabbat Shayari collection is not over yet! Here are some more amazing Shayari –
काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी जो
तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!
मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!

आपके आने से खिल गया हैं आँगन,
आपके साथ से झूम उठा है गगन,
आप हो इसलिए खुश है सारा चमन,
और आपसे प्यार करने को हम लेंगे हज़ारों जनम।
किया है प्यार आप से,
चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे,
चलती है हमारी सांसे तुमसे,
रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !
क्या ज़रूरत थी,तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो,
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो,
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको,
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो।
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते !
ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
मेरी तङप तो कुछ भी नही है !
सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है !!

मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं।
आशिक़ है तेरे सदियों से हम,
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम,
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने,
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।

Conclusion
So, that was all! We sincerely hope you liked our Hindi Mohabbat Shayari collection.
If you did, do not forget to share these awesome Shayaris among your WhatsApp group, family, friends, and social media!
If you have any feedback to give or anything to say, do use our comment section below!
Thanks for reading.