53+ Best 2-Line Attitude Shayari In Hindi – Find Your Favorite Today!

Finding an Attitude Hindi Shayari which suits your personality may be difficult that’s why your favorite entertainment site, Statusbyzz brings you 2 line Attitude Shayari in Hindi.

These two lines Shayari is one of the best ways of expressing your swag and ignite some fun emotions in little words. In today’s blog, we have brought more than 50 attitude Shayari for you that you use as a caption.

A positive attitude towards life can help you make the proper choice even during hard times. So while posting an attitude Shayari on social media, always pick the greatest one or the best Attitude Shayari which reflects your personality.

Before we proceed ahead you should also check out our amazing collection of Two Lines Hindi Shayari and Non Veg Shayari.

Don’t forget to share these 2 line Attitude Hindi Shayari with your friends. So let’s get started!!

Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi

Here is our amazing collection of two line Attitude Hindi Shayari!!

हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा

Attitude image

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।


तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है


प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।


हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से


बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

Attitude shayari in Hindi

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं।


जब तक हार की चिंता करोगे,
तब तक जीत कभी नसीब नहीं होगी।


मुझे मत देखो हजारों में,
हम बिका नहीं करते बजारों में।


शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये
तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है


आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।


जो नहीं हो सकता
वही तो करना है


कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।


मैंने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले हैं
इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले हैं


चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।


थोड़ा वक्‍त और ठहर जाओ
शोर भी सुनाई देगा और अखबारों में नाम भी


चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।


तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूँगा


तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्‍कड़ तो खानदानी है!


कुत्तों को मारने वाला,
शिकारी नहीं होता


तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।


शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है!


Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है,
इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।


मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है


अब AVAILABLE नहीं
VALUABLE बनना है मुझे


काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो!

Attitude shayari in Hindi - 2

लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है।


मेरा Attitude मेरी निशानी है
तुझे कोई परेशानी


वो क्या हमे हर्ट करेगी,
हम तो पैदा ही हर्टलेस हुए थे !!


वो बोली की मैं ब्यूटीफुल हसीना हूँ,
मैंने बोल दीया मैं भी रोमांटिक कमी*ना हूँ !!


हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।


अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं।


वो साथ होते तो सुधर भी जाते,
छोड़कर उसने हमे आवारा बना दिया।


अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!


दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है..!!


दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिलसे खेल कर चली गयी..!!


More 2 Line Attitude Shayari In Hindi

Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा ,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा


मत देख तू मुझे ऐसे वरना नज़र लग जाएगी ,
Ego छोड़ Attitude में जी तेरी ज़िन्दगी संवर जाएगी


माना आज स्ट्रगल पे है,
कल गुगल पे होंगे।


तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं


तू कल भी दिल में थी और आज भी है…
बस कल तक favorite list मे थी आज blocklist मे है


इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है।


जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!


इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…!!!

Best Attitude shayari in Hindi

इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है..!!


आजकल हर कोई अपना बनता है
पर सिर्फ बातों से


शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,
आँधी से कोई कह दे की औक़ात में रहे !


हम थोडे से चुप क्या हुए,
बच्चे शोर मचाने लग गये..!!


हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..


हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!!


अंदाज़ कुछ अलग है मेरा… सब को ATTITUDE का शौक है
मुझे ATTITUDE तोडने का…


अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी..!!


To Conclude,

So, this was our amazing collection of the 2 Line Attitude Shayari in Hindi for you. We sincerely hope you liked it and you enjoyed this collection. Use them with your DP on WhatsApp or Instagram.

Also let us know your favorite Shayari in the comment section. Share the blog with you friend who would love them!

Thanks for reading!!

Leave a Comment